आजमगढ़: जिले की खरिहानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जिले की जनता से मतदान देने की अपील गाना गाकर की. जिले की जनता को समझाते हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता है और देश के आगे सब बेकार हैं.
आजमगढ़ के लोगों को अनपढ़ बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव: निरहुआ - सपा
आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव जिले के लोगों को अनपढ़ बनाना चाहते हैं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनसभा को किया संबोधित.
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नामांकन के समय जिस तरह से जिले के बच्चों को ना पढ़ने की सलाह दी. निश्चित रूप से अखिलेश यादव जिले के लोगों को अनपढ़ बनाना चाहते हैं, जिससे वह अखिलेश की जय-जय करते रहे.