उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने जनता को छलने का काम किया है : नदीम जावेद - आजमगढ़ समाचार

केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूरे देश में जन आंदोलन करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कांग्रेस हमेशा से सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रही है.

कांग्रेस पूर्व विधायक नदीम जावेद

By

Published : Nov 5, 2019, 8:58 PM IST

आजमगढ़: केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रदेश के सभी जनपदों में जन आंदोलन कर जनता को जागरूक करने जा रही है. इस जन आंदोलन के तहत नुक्कड़ सभा, जनसभा आयोजित किया जाएगा.

मीडिया से बात करते कांग्रेस पूर्व विधायक नदीम जावेद.

भाजपा ने जनता को छला
आजमगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है और जिस तरह से रोजगार के अवसर समाप्त हुए हैं, निश्चित रूप से बेरोजगारों के साथ छल किया गया.

प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नदीम जावेद ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है, यूपी में लूट डकैती हत्या जैसे मामले बढ़े हैं. जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, उनमें भाजपा के सांसद विधायक के नाम आ रहे, निश्चित रूप से यह दुखद है.

इसे भी पढ़ें -UPPCL PF घोटाला: अखिलेश यादव ने की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में बनाए रखें शांति
अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में नदीम जावेद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजमगढ़ पूरी दुनिया में अमन व चैन का पैगाम देता है. कांग्रेस के लिए आजमगढ़ काफी महत्वपूर्ण है. 1978 के उपचुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने यहां से विजय हासिल की थी और जिसके बाद पुनः पूरे देश और प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details