उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली - bike riding miscreants firing on shopkeeper

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी, जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली.

By

Published : Oct 13, 2019, 9:02 AM IST

आजमगढ़: जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दुकानदार को घायल कर दिया. सीने और गर्दन में गोली लगने से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर सीओ सदर और सीओ सिटी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली.
क्या है पूरी घटना
  • श्याम सिंह रानी की सराय थाने के अंधौरी गांव का निवासी हैं.
  • श्याम सिंह की रानी की सराय बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल और वेल्डिंग की दुकान है.
  • श्याम सिंह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे.
  • वह गांव के पास पहुंचे तो दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनको घायल कर दिया.
  • लोगों ने आनन-फानन में श्याम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • अस्पताल में श्याम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
  • पुलिस ने तलाशी के दौरान दो खोखा बरामद किये हैं.

इसे भी पढे़ं- कौशांबी की सूखी नहरें, किसानों को दे रही हैं घाव गहरे

रात को सूचना मिली थी कि सराय थाने के अंधौरी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-मो. अकमल खां, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details