उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, 370 हटाकर PM मोदी ने किया सबसे बड़ा काम - fagu chauhan comments on article 370

बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार फागू चौहान गुरुवार को अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान जनपद में बड़ी संख्या में लोगों ने फागू चौहान का जोरदार स्वागत किया.

फागू चौहान, राज्यपाल बिहार.

By

Published : Aug 9, 2019, 7:30 AM IST

आजमगढ़: बिहार का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार फागू चौहान अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान का आजमगढ़ की जनता ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए फागू चौहान ने कहा कि देश में आजादी के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 370 समाप्त कर सबसे बड़ा काम किया है और इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है.

आजमगढ़ पहुंचे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान.
  • जिले के शेखपुरा के रहने वाले फागू चौहान प्रदेश सरकार में तीन बार मंत्री और छह बार विधायक रहे.
  • अभी कुछ दिन पहले ही फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया.
  • बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शपथ ग्रहण के बाद पहली बार गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे.
  • राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 370 समाप्त कर सबसे बड़ा काम किया है.
  • लोगों का आभार प्रकट करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया इसका मैं ऋणी हूं.

जम्मू-कश्मीर में 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस की ओर से विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में रहने के लिए यह सब करना पड़ता है. बिहार की प्राथमिकताओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास उच्च शिक्षा है. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सी फाइलें नहीं देखी हैं, लेकिन जो भी सुधार करने की जरूरत होगी, उसमें सुधार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details