आजमगढ़: बिहार का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार फागू चौहान अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान का आजमगढ़ की जनता ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए फागू चौहान ने कहा कि देश में आजादी के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 370 समाप्त कर सबसे बड़ा काम किया है और इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
- जिले के शेखपुरा के रहने वाले फागू चौहान प्रदेश सरकार में तीन बार मंत्री और छह बार विधायक रहे.
- अभी कुछ दिन पहले ही फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया.
- बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शपथ ग्रहण के बाद पहली बार गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे.
- राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 370 समाप्त कर सबसे बड़ा काम किया है.
- लोगों का आभार प्रकट करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया इसका मैं ऋणी हूं.