उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान, अमित शाह को बताया तड़ीपार - अखिलेश यादव

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें तड़ीपार कह डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को सत्ता का अहंकार हो गया है जिसके कारण वे अनाप-सनाप बोल रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय

By

Published : Nov 15, 2021, 8:07 PM IST

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गृहमंत्री को तड़ीपार बताया और योगी राज की तुलना रावण राज से की. उन्होंने पूछा कि अगर कांग्रेस की सरकार में 2014 में महंगाई डायन थी तो क्या आज भाजपा की बुआ हो गयी है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अभिषेक राय ने कहा कि अमित शाह तड़ीपार हैं और वर्तमान में देश व प्रदेश में जुमले की सरकार है. भाजपा के लोगों को सत्ता का अहंकार हो गया है जिसके कारण वे अनाप -सनाप बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है. सरसों का तेल 250 रुपये किलो हो गया है लेकिन काई भाजपाई इस पर बात नहीं करता है बल्कि अयोध्या में दिये जलाए जा रहे हैं. अयोध्या में दिया जलाने से बढ़िया अगर बीजेपी सरकार गरीबों में तेल बांट देती तो सचमुच रामराज्य आ जाता. भाजपा के लोग 2014 के पहले महंगाई को डायन कहती थी क्या 2017 क बाद अब महंगाई भाजपा की बुआ हो गयी है जो इस पर बात नहीं करते.

राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय

इसे भी पढ़ेःकानपुर देहात में होने वाली अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को लेकर उत्साहित सपा कार्यकर्ता
उन्होंने योगी राज की तुलना रावण राज से करते हुए कहा कि भाजपाई राम की बात करते हैं लेकिन योगी राज में हालात रावण राज जैसे हैं. रावण के कुशासन और योगी के कुशासन में कोई अंतर नहीं है. जनता इनकी चाल और चरित्र दोनों को पहचान गयी है. अगामी विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के बारे में बताया कि गाजीपुर व मऊ से होते हुए 16 नवंबर को सठियांव से आजमगढ़ में प्रवेश करेंगे और सर्किट हाउस तक जाएंगे. इसके बाद 17 नवंबर को निजामाबाद, तहबरपुर होते हुए एक्सप्रेस-वे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. हमारा विजय रथ आगे बढ़ चुका है और हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details