आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक राय ने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गृहमंत्री को तड़ीपार बताया और योगी राज की तुलना रावण राज से की. उन्होंने पूछा कि अगर कांग्रेस की सरकार में 2014 में महंगाई डायन थी तो क्या आज भाजपा की बुआ हो गयी है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अभिषेक राय ने कहा कि अमित शाह तड़ीपार हैं और वर्तमान में देश व प्रदेश में जुमले की सरकार है. भाजपा के लोगों को सत्ता का अहंकार हो गया है जिसके कारण वे अनाप -सनाप बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है. सरसों का तेल 250 रुपये किलो हो गया है लेकिन काई भाजपाई इस पर बात नहीं करता है बल्कि अयोध्या में दिये जलाए जा रहे हैं. अयोध्या में दिया जलाने से बढ़िया अगर बीजेपी सरकार गरीबों में तेल बांट देती तो सचमुच रामराज्य आ जाता. भाजपा के लोग 2014 के पहले महंगाई को डायन कहती थी क्या 2017 क बाद अब महंगाई भाजपा की बुआ हो गयी है जो इस पर बात नहीं करते.