आजमगढ़: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary in azamgarh) आजमगढ़ पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किए रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वे पूर्वांचल के दौरे पर है. उन्हें उम्मीद है कि उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज दुनिया के सबसे मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ( PM Narendra Modi birthday) मनाया जा रहा है. सेवा पखवाडा के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से ईमानदारी पूवर्क कार्य कर रहे हैं और पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों को मजबूत कर रहे हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और हमारी पार्टी के नेतृत्व के प्रति जनता का जो विश्वास है, उसके आधार पर हम आगे बढ़े हैं. हम विधानसभा में कुछ सीटें जरूर हारे हैं लेकिन लोकसभा के उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ में जीत हासिल की है. हमने समीक्षा पूरी कर ली है. पिछली बार जो 14 सीटें नहीं जीत सके थे, उस पर भी हम जीत हासिल करेगें.