आजमगढ़ः जिले में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने बीजेपी प्रत्याशी गुड्डू मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. भोजपुरी स्टार ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए ये साफ नजर आ रहा है कि लोगों ने मन बना लिया है कि महाराज जी को दोबारा सीएम बनाना है. इस दौरान निरहुआ ने भोजपुरी गाना मेरे मोदी जी के जैसा पीएम नहीं और मेरे योगी जी के जैसा सीएम नहीं, योगी बाबा लेकर चले बुलडोजर, इनके(सपा) गुंडों से डरते डीएम नहीं गाना भी गाया.
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जिस तरह की राजनीति करते हैं, अब उस तरह की राजनीति नहीं रही. अब उनके लिए कुछ बचा नहीं है. जो राष्ट्रवाद, देशहित और जनहित की बात करेगा वही अब देश और प्रदेश पर राज करेगा. यूक्रेन में जिस तरह से पाकिस्तानी बच्चे भी भारत का तिरंगा लपेटकर बाहर निकल रहे हैं, उससे विश्व में भारत की साख को समझा जा सकता है. जिस तरह से अखिलेश यादव कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने की कामना कर रहे थे. उससे उनकी मानसिकता को समझा जा सकता है.