उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहाः 10 मार्च के बाद फिर से रिपेयर होकर आ रहा बुलडोजर - UP Election 2022 Prediction

आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने रोड शो किया. इस दौरान निरहुआ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

By

Published : Mar 5, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:14 PM IST

आजमगढ़ः जिले में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने बीजेपी प्रत्याशी गुड्डू मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. भोजपुरी स्टार ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए ये साफ नजर आ रहा है कि लोगों ने मन बना लिया है कि महाराज जी को दोबारा सीएम बनाना है. इस दौरान निरहुआ ने भोजपुरी गाना मेरे मोदी जी के जैसा पीएम नहीं और मेरे योगी जी के जैसा सीएम नहीं, योगी बाबा लेकर चले बुलडोजर, इनके(सपा) गुंडों से डरते डीएम नहीं गाना भी गाया.

भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जिस तरह की राजनीति करते हैं, अब उस तरह की राजनीति नहीं रही. अब उनके लिए कुछ बचा नहीं है. जो राष्ट्रवाद, देशहित और जनहित की बात करेगा वही अब देश और प्रदेश पर राज करेगा. यूक्रेन में जिस तरह से पाकिस्तानी बच्चे भी भारत का तिरंगा लपेटकर बाहर निकल रहे हैं, उससे विश्व में भारत की साख को समझा जा सकता है. जिस तरह से अखिलेश यादव कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने की कामना कर रहे थे. उससे उनकी मानसिकता को समझा जा सकता है.

निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें- विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं यूपी के लोग

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बाबा का बुलडोजर रिपेयर होकर तैयार हो रहा है. वे 10 मार्च को फिर बुलडोजर लेकर आ रहे हैं. प्रदेश में माफियाओं का नहीं, बल्कि कानून का राज चलेगा. आज जो लोग सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं. उनके सपनों पर 10 मार्च को पानी फिर जाएगा. प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details