उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ में गरीबों के लिए भिजवाया राशन - कोविड 19

देश में 21 दिनों के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. इसी क्रम में आजमगढ़ जिले में भी भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल याजव 'निरहुआ' ने जरूरतमंदों के लिए राशन भिजवाया.

ration for poor.
निरहुआ के प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव.

By

Published : Apr 7, 2020, 7:35 AM IST

आजमगढ़ः पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद जिले की जनता को कोई समस्या न हो इसके लिए भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. हालांकि इस समय भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव मुंबई में है, लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में संतोष श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के साथ गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया.

जरूरतमंदों के लिए भिजवाया राशन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव के प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने बताया लॉकडाउन के कारण दिनेश लाल यादव इस समय मुंबई में है. जिले के गरीब और असहाय लोगों को खाने पीने की समस्या न हो इसके लिए दिनेश लाल यादव ने राशन भिजवाया है.

साथ ही उनके प्रतिनिधि ने बताया कि रविवार को 100 पैकेट राशन जिला प्रशासन को दिया गया था. सोमवार को 10 बोरी दाल भी जिला प्रशासन को सौंपा गया, जो गरीबों में बांटा गया. इसके साथ ही गरीब मलिन बस्तियों में भी जाकर राशन वितरित कराया गया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ की दो बेटियों ने कोरोना को दी मात, दूसरी रिपोर्ट आयी निगेटिव, खुशी से झूमे डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details