आजमगढ़/प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मऊ से चलकर सोमवार को आजमगढ़ की पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने फूल मालाओं के जोरदार किया. वहीं, प्रयागराज से चलकर भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को प्रतापगढ़ भी पहुंची. जहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मंदिरों में दर्शन पूजन किया. विधायक वीरेंद्र चौधरी और पूर्व विधायक अजय रॉय ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जिले में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाएगा. जिससे आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिलेगा.
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नगर के कोलघाट में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह पुनः प्रारंभ हुई. इस दौरान यात्रा कोलघाट से नगर के विभिन्न इलाको से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क में पहुंची. इस यात्रा में शामिल कांग्रेस पदाधिकारियों ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको नमन किया. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा अंबेडकर नगर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान विधायक वीरेन्द्र चौधरी (MLA Virendra Chaudhary) ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में सरकार बदली है. तब देश में भाईचारा, समाज में नफरत की भावना उभर रही है. इसी को समाप्त करने के लिए व पुनः भाईचार स्थापित करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है.
कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह यात्रा अब आंदोलन के रूप में बदल गई है. अब यह किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा बन चुकी है. उन्होने कहा कि इस यात्रा को चुनावी नजरिए से नहीं बल्कि यह यात्रा देश में नफरत को समाप्त करने और सबको जोड़ने के लिए निकाली गई है. जिससे आने वाले समय इस यात्रा का असर निश्चित रूप से दिखेगा. उन्होने कहा कि वे प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा कुशीनगर से लेकर निकले हैं और आने वाले 20 दिसंबर को उनकी यात्रा समाप्त हो जायेगी. उसके बाद काग्रेंस महासचिव राहुल गांधी प्रदेश में यात्रा निकालेगें.