आजमगढ़:आजमगढ़ जनपद में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शुरू की गई'बधाई हो आपको बिटिया पैदा हुई है!' योजना का आयोजन किया गया. इस आयोजन का नोडल गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूर्व सचिव रह चुकीं हिना देसाई को बनाया गया है. इस योजना के तहत आजमगढ़ जनपद के 501 विद्यालयों में कार्यक्रम चलाकर एक लाख से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित करना है. इससे वह महिलाओं, लड़कियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक कर सकें.
- इस अभियान के माध्यम से हर महिला और लड़कियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जागरूक करना है.
- 'बधाई हो आपको बिटिया पैदा हुई है!' का स्लोगन सुनते ही बेटियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
- हर महिला चाहती है कि उसको पहचाना जाए और वह मजबूत बन सके.
- समाज में महिलाओं और लड़कियों के साथ जो भेदभाव किया गया है वह नहीं होना चाहिए .
- महिलाओं को किसी भी मामले में कमतर नहीं आंकना चाहिए, हमें ऐसा समाज चाहिए.
- जहां महिलाओं के साथ भेदभाव न हो और उन्हें भी अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका मिल सके.
- इस अभियान के तहत प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कानूनों के बारे में भी जानकारी देना है.