उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड की छात्रा ने की खुदकुशी, अश्लील फोटो वायरल करने की पड़ोसी देता था धमकी - आजमगढ़ का समाचार

आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर बीएड की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
छात्रा ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 8, 2022, 7:36 PM IST

आजमगढ़ःजिले के रानी की सराय इलाके में रेलवे ट्रैक पर बीएड की छात्रा का शव मिला. जिसको देखने के लिए लोगों का वहां हुजुम जुट गया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें युवती ने खुदकुशी की वजह एक अश्लील फोटो को बताया है.

सुसाइड नोट में युवती ने अपने पड़ोसी रानी की सराय थाना क्षेत्र के निवासी सूर्यभान यादव पर आरोप लगाया है. उसने सुसाइड नोट में बताया है कि कुछ दिन पूर्व सूर्यभान यादव उसे कॉलेज से ये कहकर लेकर गया कि उसकी मां ने बैंक में पैसा निकालने के लिए बुलाया है. इस दौरान रास्ते में सूर्यभान ने नमकीन खाने को दिया, जिसे खाकर वो बेहोश हो गई. इसके बाद सूर्यभान ने उसके साथ संबंध बनाकर एक अश्लील फोटो ले लिया.

बीएड की छात्रा ने की खुदकुशी

इसी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए सूर्यभान उसके साथ आगे भी संबंध बनाने की कोशिश करता रहा. युवती के बार-बार इनकार करने के बाद आरोपी युवक ने अश्लील फोटो उसके भाई की मोबाइल पर भेज दिया. जिसकी वजह से उसने लोकलाज के भय से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि युवती के सुसाइड नोट के आधार पर सूर्यभान यादव और विवेक गोंड के खिलाफ रानी की सराय में धारा 306 और 67 A आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सूर्यभान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details