आजमगढ़: लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात - आजमगढ़ में लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात
आजमगढ़ जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बीट पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. यह स्कीम मंडल के दो थानों और जिला के एक प्रमुख ताने में लागू की जाएगी.
![आजमगढ़: लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5714145-thumbnail-3x2-aza---copy.bmp)
लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात
आजमगढ़: जिले में पुलिसिंग व्यवस्था और बेहतर बनाने व लोगों की सुरक्षा के लिए, अब लेखपालों की तरह बीट पुलिस ऑफिसर तैनात करने की योजना तैयार की जा रही है. पहले दौर में यह स्कीम आजमगढ़ मंडल के दो थानों और जिला के एक प्रमुख थाने में लागू की जाएगी. इस योजना के तहत एक साल के लिए तैनात होने वाले बीट पुलिस अफसर के कंधों पर लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की गई है. इस टीम की पुलिस बॉडीआर्न कैमरा, पिस्टल, सरकारी मोबाइल नंबर, बाइक आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात.