आजमगढ़: जिले में पुलिसिंग व्यवस्था और बेहतर बनाने व लोगों की सुरक्षा के लिए, अब लेखपालों की तरह बीट पुलिस ऑफिसर तैनात करने की योजना तैयार की जा रही है. पहले दौर में यह स्कीम आजमगढ़ मंडल के दो थानों और जिला के एक प्रमुख थाने में लागू की जाएगी. इस योजना के तहत एक साल के लिए तैनात होने वाले बीट पुलिस अफसर के कंधों पर लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की गई है. इस टीम की पुलिस बॉडीआर्न कैमरा, पिस्टल, सरकारी मोबाइल नंबर, बाइक आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
लेखपालों की तरह अब बीट पुलिस अफसर होंगे तैनात. इस योजना के तहत जिले में शहर कोतवाली और फूलपुर कोतवाली का चयन किया गया है. एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से जारी गाइड लाइन के तहत बीट पुलिस ऑफिसर के पद पर थाने के तेजतर्रार सिपाहियों को तैनात किया जाएगा. इनके पास लेखपाल के बराबर हलका रहेगा. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बीट पुलिस ऑफिसर के पास करीब चार हजार और शहरी क्षेत्र में छह हजार लोगों के सुरक्षा सहित अन्य तरह की जिम्मेदारी रहेगी.बीट पुलिस ऑफिसर अपने एंड्राएड मोबाइल सेट में ई-बीट बुक साफ्टवेयर के जरिए क्षेत्र के लोगों की संपूर्ण जानकारी लोड करेगें. जिससे आवश्यकता होने पर एक क्लिक पर संबंधित का पूरा डेटा मिल सके. इसके अलावा बीट पुलिस ऑफिसर के मोबाइल में टॉपटेन के अपराधियों, गैंग लीडर, वरिष्ठ नागरिकों आदि की सूची भी अपडेट रहेगी. दोनों थानों की पुलिस ने अपने-अपने बीट की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजवा दिया हैं. दोनों थानों में 140 बीट पुलिस ऑफिसरों को तैनात किया जाएगा. ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो सीओ और एसओ की सयुंक्त रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी.