आज़मगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद समर्थकों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मौके पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की. उन्होंने तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. हत्या की वजह पंचायत चुनाव को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है.
आजमगढ़: बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या, तोड़फोड़ के बाद आगजनी - azamgarh crime news
00:22 August 25
निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा गांव की घटना
नवादा गांव में सोमवार देर रात नवादा के बीडीसी सदस्य सुरेंद्र यादव (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से गुस्साए लोगों ने बाजार में खड़ी बाइक फूंक दीं. कुछ के घरों पर पत्थरबाजी भी की. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. कहा जा रहा है कि सोमवार रात नवादा बाजार में रात 9 बजे के आसपास कुछ लोग पंचायत चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे. किसी बात पर सुरेंद्र यादव का उन लोगों से झगड़ा हो गया. दोनों ओर से पहले पथराव हुआ और फिर लाठी-डंडे चले. इस बीच किसी ने सुरेंद्र यादव को गोली मार दी.
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व ही देवगांव में पिता-पुत्र की हत्या हुई थी. उसके बाद तरवा थाना क्षेत्र में दलित प्रधान की हत्या कर दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था. पिछले कुछ दिनों में 4 हत्याओं और 3 लूट की घटनाओं से आजमगढ़ दहल गया है.
ये भी पढ़ें:आजमगढ़: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, विरोध में आगजनी और पथराव