आजमगढ़: जनपद में धार्मिक मंच पर बार बालाओं के नृत्य का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, जिस मंच पर बार बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है, उस मंच पर जो बैनर लगा है. उस पर साफ अक्षरों में राम जानकी विवाह उत्सव मेला लिखा हुआ है. वहीं, वीडियो के वायल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसी काफी निंदाकी है.
आजमगढ़ में राम जानकी विवाहोत्सव में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखें Video
आजमगढ़ के राजघाट पर राम जानकी विवाह उत्सव बाल मेला (Ram Janaki Marriage Festival Bal Mela) के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर राम जानकी विवाह उत्सव बाल मेला (Ram Janaki Marriage Festival Bal Mela) आयोजिता किया गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा भोजपुरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए. इतना ही नहीं बीच-बीच में वीडियो में यह भी सुनने को मिल रहा है कि एक भक्त की फरमाईश पर अब भक्ति गाने पर डांस होगा.
यह भी पढ़ें-पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, दिसंबर के दूसरे सप्ताह से बढ़ेगी ठंड