आजमगढ़ः कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पसीपुर के पास बैंक मित्र की हत्या मामले का खुलासा न होने की वजह से सोमवार को बैंक मित्रों एसपी कार्यालय का घेरान किया. एसपी कार्यालय पर मौजूद सीओ सदर इलामारन ने दो दिन के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
आजमगढ़: हत्या का खुलासा न होने पर बैंक मित्रों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव - सीओ सदर इलामारन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीते दिनों हुए बैंक मित्र रमेश यादव हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज बैंक मित्रों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. बैंक मित्रों ने पुलिस को 15 दिन में खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है.
पढ़ेंः-आजमगढ़: सरकार पर भड़का होम गार्डों का गुस्सा, कहा- जीवन भर याद रहेगा आपका तोहफा
हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने पर भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज बैंक मित्रों ने सोमवार को आजमगढ़ में इकट्ठा होकर रमेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में बैंक मित्र एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद सीओ सदर इलामारन ने इन लोगों को दो दिन के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
बैंक मित्रों का नेतृत्व कर रहे बेचू यादव ने कहा कि बदमाश आये दिन किस न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में बैंक मित्रों को सुरक्षा मिलनी चाहिए और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है तो पूरे प्रदेश के बैंक मित्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.