आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. विगत 3 वर्षों से इस सड़क पर बड़ी मात्रा में गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इस बात की शिकायत कई बार पीडब्ल्यूडी और एनएचआई के अधिकारियों से की गई. इसके बाद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी है.
आजमगढ़: सरकार की अनदेखी से ध्वस्त राष्ट्रीय राजमार्ग, राहगीर हो रहे परेशान - आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का खस्ताहाल
यूपी के आजमगढ़ में वाराणसी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. इस राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोहम्मदपुर के रहने वाले मोहम्मद काशिफ का कहना है कि 3 वर्ष से इस सड़क की हालत खराब है. इसकी शिकायत कई बार पीडब्ल्यूडी और एनएचआई के अधिकारियों से की गई, लेकिन इस समस्या का समाधान न हो सका. आजमगढ़ के कमिश्नर विजय विश्वास पंत का कहना है कि लगातार यहां की सड़कों की गुणवत्ता और गड्ढों की शिकायत आ रही थी. इसीलिए पीडब्ल्यूडी और एनएचआई के अधिकारियों को भी अपने साथ रखा गया. कई जगह पीडब्ल्यूडी और एनएचआई के अधिकारियों में आपसी समन्वय नहीं है. ऐसे में इसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा. इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश भी दिया जाएगा. निश्चित रूप से सड़कों के निर्माण में जिस तरह से लापरवाही बरती गई है, वह एक गंभीर विषय है. यदि दिए गए टाइमलाइन में इन सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होता है तो जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने भरोसा दिलाया है कि जिन सड़कों का बजट है, उनका जल्द ही निर्माण कर लिया जाएगा. इसके साथ ही 15-15 दिनों में इन सड़कों की समीक्षा की जाएगी, जिससे जल्द से जल्द इन सड़कों का निर्माण करा लिया जाए.
बताते चलें कि 2 दर्जन से अधिक जनपदों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग विगत 3 वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा. 2017 में प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि प्रदेश की सारी सड़कें गड्ढा मुक्त की जाएंगी. वहीं 3 साल बीत जाने के बाद भी सड़कों में बड़ी मात्रा में गड्ढे हैं, जो सरकार के इन दावों की पोल खोल रहे हैं. आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय बिंद्रा बाजार, मोहम्मदपुर सहित कई स्थलों पर बड़ी मात्रा में सड़कों पर गड्ढे हैं. निश्चित रूप से इन गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर सहित दो दर्जन से अधिक जनपदों को जोड़ता है.