आजमगढ़: केंद्र सरकार ने शुक्रवार अपना पहला आम बजट पेश किया है. इस बजट में सरकार ने सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सरकार ने इस बजट के माध्यम से की है.
- आजमगढ़ के ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीणों में खुशी की लहर.
- नई गांव के रहने वाले संजय राय ने सरकार की यह एक सराहनीय पहल बताया.
- किसान श्याम नारायण ने कहा कि सड़क से जुड़कर गांव बाजार से जुड़ेंगे.
- ग्रामीण संतोष राय का कहना है कि सरकार की योजनाओं धरातल पर दिखें, तभी देश का विकास संभव.