उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 5वीं रैंक लाने वाली छात्रा मुस्कान ने बताया सफलता का मंत्र

आजमगढ़ में किसान की बेटी ने हाईस्कूल की यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है. छात्रा ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

छात्रा मुस्कान भारती ने
छात्रा मुस्कान भारती ने

By

Published : Apr 25, 2023, 7:18 PM IST

छात्रा मुस्कान भारती ने बताया.

आजमगढ़:उत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 2023 हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में आजमगढ़ जनपद के एक किसान की बेटी ने उत्तर प्रदेश में टॉप-5 में जगह बनाई है. छात्रा गांव के इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है.

बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी टॉपर छात्रा मुस्कान भारती के पिता विनोद कुमार एक किसान हैं. छात्रा गांव के ही किसान बालिका इंटर कॉलेज बुढ़नपुर में हाईस्कूल में पढ़ती है. यूपी बोर्ड 2023 के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में छात्रा ने 600 अंको में से 584 अंक हासिल कर प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. छात्रा के टॉपर बनने पर उसके गांव के लोग पहुंचकर बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र नाथ यादव ने घर पहुंच कर छात्रा मुस्कान भारती को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने छात्रा को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई निःशुल्क करने की घोषणा की.

टॉपर छात्रा मुस्कान भारती ने मीडिया से बताया कि वह कठिन परिस्थितियों में भी अपने हौसले को कभी कम नहीं होने दिया. वह लगातार 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल की है. उसने इसका श्रेय अपने माता-पिता, भाई व शिक्षकों को दिया है. वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करनी चाहती है. वहीं, छात्रा के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने हाईस्कूल में उत्तर प्रदेश में टॉप-5 मे जगह बनाई है. इससे उनको बहुत खुशी है. इसके साथ ही उसके पूरे परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है. मुस्कान के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया. उन्होंने बताया कि विद्यालय और कोचिंग के बाद भी 5 से 6 की पढ़ाई घर पर भी करती थी. उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है.

यह भी पढे़ं- हाईस्कूल में यूपी टॉप करने वाली प्रियांशी के संघर्ष की कहानी, बचपन में ही सिर से उठ गया था पिता का साया

ABOUT THE AUTHOR

...view details