आजमगढ़: ईटीवी भारत की पहल, परिवहन विभाग का डग्गामार वाहनों को नोटिस - आजमगढ़ न्यूज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ईटीवी भारत की पहल पर आरटीओ प्रशासन ने वाहनों को किया नोटिस जारी. वाहनों को एक हफ्ते का समय दिया गया है.
वाहनो को किया गया नोटिस जारी
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे डग्गामार स्कूली वाहनों और उनके मालिकों के लिए आरटीओ प्रशासन डॉ. आर एल चौधरी ने नोटिस जारी किया. ईटीवी भारत की पहल पर आरटीओ प्रशासन ने ऐसे वाहनों को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते का समय दिया है.
- स्कूलों में संचालित हो रहे तमाम वाहनों के फिटनेस और कागज़ात सही नहीं हैं.
- स्कूल में डग्गामार वाहनों का प्रयोग कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
- ईटीवी भारत की पहल पर एआरटीओ प्रशासन ने 600 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया.
- प्रशासन ने 271 वाहनों की जांच करने की भी बात कही है.
- प्रशासन ने बताया कि इन वाहनों को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है.
- वाहनों को सही कागज़ात के साथ फिटनेस भी दिखानी होगी अन्यथा उनके वाहन सीज करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.