उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में हेडमास्टर की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या - आजमगढ़ में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज हेड मास्टर को गुरुवार सुबह बदमाशों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई.

हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या
हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 1, 2022, 2:29 PM IST

आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी व हरैया ब्लॉक के अखईपुर में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज हेड मास्टर को गुरुवार सुबह बदमाशों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई.

संजय यादव (46) सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे. जीयनपुर क्षेत्र के बाइपार भट्ठे के पास बाइक से आए बदमाशों ने सामने से गोली मार दी. गोली कमर के ऊपर लगी. इससे वह वहीं गिर गए. लोगों के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए. संजय यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें:अंबेडकरनगर पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, बहन के घर आया था युवक

हालांकि, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. लेकिन, यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि हमलावर कौन थे. वह किस नियत से और किस अदावत के चलते घात लगाकर फायर करके भागे. बताया जा रहा है कि संजय यादव प्रतिदिन की तरह सुबह 8:30 बजे विद्यालय जाने के लिए निकले थे और 9 बजे के आसपास बाईपार भट्टे के पास पहुंचे ही थे कि तभी घटना को अंजाम दे दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details