आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी व हरैया ब्लॉक के अखईपुर में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज हेड मास्टर को गुरुवार सुबह बदमाशों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई.
संजय यादव (46) सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे. जीयनपुर क्षेत्र के बाइपार भट्ठे के पास बाइक से आए बदमाशों ने सामने से गोली मार दी. गोली कमर के ऊपर लगी. इससे वह वहीं गिर गए. लोगों के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए. संजय यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.