आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हाल ही में भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि भ्रष्टाचार व अपराध की जानकारी देने पर त्वरित कार्रवाई होगी. वहीं, एक पीड़ित ने दारोगा का आडियो भेजकर धमकी देने का आरोप लगाया तो एसपी ने उसे सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए.
गौरतलब है, हाल ही में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने वाले अनुराग आर्य ने जिले में भ्रष्टाचार व अपराध को रोकने के साथ दबंग पुलिस कर्मियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चार दिन पहले ही एसपी ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि अपराध के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य मुहैया कराएं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसपी की इस पहल की जद में सबसे पहले पवई का एक दारोगा आ गया. एक पीड़ित ने आडियो भेजकर आरोप लगाया कि माकान का किराया मांगने पर दारोगा धमकी दे रहा है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद न केवल दारोगा को निलंबित किया बल्कि विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी.
बता दें, अपराधियों पर सीधी निगरानी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की मंशा से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने व्हाट्सएप नबंर 8354960010 जारी किया था. उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो शिकायत व सूचना, जारी व्हाट्सएप पर शेयर करें. यह भी आश्वाशन दिया था कि उनकी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रहेंगी. उन्होंने कहा था कि कार्रवाई के दायरे में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी भी आएंगे. कार्रवाई के लिए हमारी अलग टीम होगी जो विशेष सूचनाओं का संज्ञान लेकर उलके निर्देशन में काम करेंगे. इंटरनेट का इस्तेमाल न करने वाले लोग मैसेज के जरिए भी सूचनाएं दे सकते हैं.