उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ सख्त आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य, हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर कार्रवाई के दिए निर्देश - अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिसके तहत थानावार ऐसे अपराधियों की पहचान की जा रही है, जो आदतन अपराध करने वाले हैं.

हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश
हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Dec 14, 2021, 5:36 PM IST

आजमगढ़ःपुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिसके तहतऐसे अपराधियों की पहचान की जा रही है, जो आपराधिक मामलों में संलिप्त रहते हैं. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गोवध, आबकारी, नकबजनी, चोरी और मारपीट में संलिप्त 25 अभियुक्तों को शामिल किया गया है. इन अपराधियों में सोफियान पुत्र हसरूल्लाह, तैयब पुत्र ईदू निवासी सोनबुजुर्ग, थाना रौनापार, सूरज पुत्र कान्ता कस्बा अतरौलिया, शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय कुमार सिंह ग्राम देउरपुर, कप्तानगंज, विकास सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह ग्राम बर्रा, बरदह, राजन राम पुत्र राजेन्द्र राम ग्राम महादेवपारा, मेंहनगर, सागर चौहान पुत्र स्व. रामसूरत सा. जुवां, तरवां, दीपक गुप्ता पुत्र विजयलाल गुप्ता कम्हरिया, तरवां, दिवाकर गिरी पुत्र सकलदेव भुवना बुजुर्ग, जीयनपुर, राजू पुत्र नजीर बिन्दवल, बिलरियागंज, गुफरान पुत्र अल्ताफ मोहिउद्दीनपुर, बिलरियागंज, सूर्यभान साहनी पुत्र राम सकल साहनी कुड़ही, महराजगंज, होदा उर्फ होदे उर्फ भोदे उर्फ इरशाद अहमद पुत्र स्व. असगर और अहमद पुत्र दिलशेर कोटिला, रानी की सराय, दीपक गौड़ उर्फ देवदत्त पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे ब्रम्हस्थान कोइराना शामिल हैं.

हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश

इसे भी पढ़ें- 35 करोड़ की चरस के साथ बस का इंतजार कर रहे थे तस्कर, एसटीएफ ने धर-दबोचा

शहर कोतवाली, दिनेश कुमार उर्फ लकी पुत्र स्व. संतराम हरिजन उर्फ सन्तरा हीरापट्टी, शहर कोतवाली, मो. हासिम पुत्र स्व. सुफियान सा. मंगरावा, गम्भीरपुर, सउद पुत्र इस्तेयाक मंगरावा, गम्भीरपुर, अब्दुल अजीज उर्फ लंगड़ पुत्र मुमताज शहरिया, निजामाबाद, दिनेश यादव पुत्र रामनगीना यादव देवपार, कंधरापुर, पवन राय पुत्र संकठा राय आखापुर, कंधरापुर, कल्लू उर्फ रामअचल यादव पुत्र खदेरू यादव हमीरपुर, शिवसिंगार उर्फ रामसिंगार पुत्र रामकरन चौहान उमरी शेखपुर, जीयनपुर, अब्दुल रब उर्फ वसीउल्लाह पुत्र मंजूर फरिहां, निजामाबाद, रोशन सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गंभीरवन थाना जहानागंज के निवासी बताए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details