आजमगढ़ःपुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिसके तहतऐसे अपराधियों की पहचान की जा रही है, जो आपराधिक मामलों में संलिप्त रहते हैं. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है.
जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गोवध, आबकारी, नकबजनी, चोरी और मारपीट में संलिप्त 25 अभियुक्तों को शामिल किया गया है. इन अपराधियों में सोफियान पुत्र हसरूल्लाह, तैयब पुत्र ईदू निवासी सोनबुजुर्ग, थाना रौनापार, सूरज पुत्र कान्ता कस्बा अतरौलिया, शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय कुमार सिंह ग्राम देउरपुर, कप्तानगंज, विकास सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह ग्राम बर्रा, बरदह, राजन राम पुत्र राजेन्द्र राम ग्राम महादेवपारा, मेंहनगर, सागर चौहान पुत्र स्व. रामसूरत सा. जुवां, तरवां, दीपक गुप्ता पुत्र विजयलाल गुप्ता कम्हरिया, तरवां, दिवाकर गिरी पुत्र सकलदेव भुवना बुजुर्ग, जीयनपुर, राजू पुत्र नजीर बिन्दवल, बिलरियागंज, गुफरान पुत्र अल्ताफ मोहिउद्दीनपुर, बिलरियागंज, सूर्यभान साहनी पुत्र राम सकल साहनी कुड़ही, महराजगंज, होदा उर्फ होदे उर्फ भोदे उर्फ इरशाद अहमद पुत्र स्व. असगर और अहमद पुत्र दिलशेर कोटिला, रानी की सराय, दीपक गौड़ उर्फ देवदत्त पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे ब्रम्हस्थान कोइराना शामिल हैं.