आजमगढ़: एटीएस ने जिले के जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस (Azamgarh Qazi Gun House) से अवैध हथियारों की सप्लाई किए जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिलरियागंज से बरामद किए गए अवैध हथियारों के जखीरे का तार भी इसी गन हाउस से जुड़ गया है. एटीएस की कार्रवाई के बाद से ही गन हाउस संचालक फरार है.
जनपद पुलिस और प्रशासनिक ने गुरुवार की शाम जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस पर छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान दुकान बंद थी, जिसके चलते उसे सील कर दिया गया और दुकान मालिक को अगले दिन शुक्रवार को ताला खोलने के लिए बुलाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही काजी गन हाउस के तार बिलरियागंज क्षेत्र में एक दिन पूर्व अवैध असलहों की बरामदगी से जोड़ा जाने लगा था. एटीएस ने शुक्रवार की शाम को लखनऊ में इस मामले का खुलासा किया है.
एटीएस के मुताबिक, काजी गन हाउस के माध्यम से पकड़े गए मैनुद्दीन और आफताब अवैध असलहों की सप्लाई पूरे पूर्वांचल में करते थे. एटीएस की छापेमारी के बाद गन हाऊस संचालक काजी अरशद खान मौके से फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीम बिलरियागंज से गिरफ्तार में आए आफताब व मैनुद्दीन से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, काजी अरशद खान की तलाश की जा रही है.