उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एटीएस की छापेमारी में आजमगढ़ के काजी गन हाउस का नाम आया सामने - काजी गन हाउस आजमगढ़

एटीएस ने शुक्रवार को आजमगढ़ की जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस (Azamgarh Qazi Gun House) से अवैध हथियारों की सप्लाई किए जाने की पुष्टि कर दी है.

यूपी एटीएस.
यूपी एटीएस.

By

Published : Oct 28, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 6:42 AM IST

आजमगढ़: एटीएस ने जिले के जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस (Azamgarh Qazi Gun House) से अवैध हथियारों की सप्लाई किए जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिलरियागंज से बरामद किए गए अवैध हथियारों के जखीरे का तार भी इसी गन हाउस से जुड़ गया है. एटीएस की कार्रवाई के बाद से ही गन हाउस संचालक फरार है.

जनपद पुलिस और प्रशासनिक ने गुरुवार की शाम जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस पर छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान दुकान बंद थी, जिसके चलते उसे सील कर दिया गया और दुकान मालिक को अगले दिन शुक्रवार को ताला खोलने के लिए बुलाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही काजी गन हाउस के तार बिलरियागंज क्षेत्र में एक दिन पूर्व अवैध असलहों की बरामदगी से जोड़ा जाने लगा था. एटीएस ने शुक्रवार की शाम को लखनऊ में इस मामले का खुलासा किया है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

एटीएस के मुताबिक, काजी गन हाउस के माध्यम से पकड़े गए मैनुद्दीन और आफताब अवैध असलहों की सप्लाई पूरे पूर्वांचल में करते थे. एटीएस की छापेमारी के बाद गन हाऊस संचालक काजी अरशद खान मौके से फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीम बिलरियागंज से गिरफ्तार में आए आफताब व मैनुद्दीन से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, काजी अरशद खान की तलाश की जा रही है.

बिलरियागंज कस्बा और पतिला गौसपुर गांव में छापेमारी कर आफताब व मैनुद्दीन को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनके पास से 4 पिस्टल, 10 एयरगन, एक बंदूक, काफी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और कई उपकरण बरामद किए थे. एटीएस के मुताबिक, देवारा के इब्राहिमपुर गांव में मैनुद्दीन द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री भी संचालित की जाती थी. बाढ़ आने पर उसे बंद कर सारा माल और उपकरण आफताब के घर लाकर कर रख दिया गया और यहीं से असलहो की सप्लाई के साथ ही निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया.

पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार
एटीएस के मुताबिक, पकड़े गए अवैध असलहा कारोबारी मैनुद्दीन, आफताब और काजी का कनेक्शन विदेश से भी जुड़ रहा है. यह जुड़ाव नेपाल, पाकिस्तान और दुबई से है. इस कनेक्शन को भी एटीएस ने अपने जांच के दायरे में रखा है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही बड़ा खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. अवैध असलहों के सप्लाई का यह कारोबार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:यूपी ATS की आजमगढ़ में छापेमारी, 4 पिस्टल और 10 एयरगन समेत दो गिरफ्तार

Last Updated : Oct 29, 2022, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details