आजमगढ़ःजिले केगंभीरपुर थाना क्षेत्र के हरिश्चंदपुर गांव में मई में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया था. आरोप है कि इस मुकदमे से एक आरोपी का नाम हटाने को लिए उसकी मां से सीओ सदर के पेशकार 70 हजार रुपये घूस लिया गया. मुकदमे के आरोपी ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर पैसा वापस दिलाने की मांग की है. जिसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार हरिश्चंदपुर गांव में मई 2022 में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट की इस घटना में वादी मुकदमा ने विरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, साजमन, पंकज, प्रीती व राजकुमार को नामजद किया. मुकदमे की विवेचना तत्कालीन सीओ सदर सौम्या सिंह द्वारा की जा रही थी. साजमन का आरोप है कि इस मामले में उसका नाम मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर सीओ के पीआरओ हेड कांस्टेबल रामसोच ने उसकी मां लक्ष्मीना से 70 हजार रुपये ले लिया. पैसा लेने के बाद भी उसका नाम नहीं हटाया गया और 82 की नोटिस भी चस्पा हो गई. साजमन का आरोप है जब उसने सीओ के पेशकार से इस बाबत बात किया तो उसने हाजिर हो जाने की सलाह दिया.
वहीं, साजमन की पेशकार रामसोच से पैसे के लेनदेन व उसे वापस करने को लेकर बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. साजमन पुलिस विभाग में कांस्टेबल था और वाराणसी में उसकी तैनाती थी. शासन स्तर से बर्खास्त किए गए 74 सिपाहियों में वह भी शामिल है. साजमन ने एसपी को पत्रक सौंप कर पेशकार से पैसा वापस दिलाने व मुकदमें की नए सिरे से जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.