आजमगढ़: हाथरस की घटना को लेकर जनपद में केंद्र सरकार और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में रौनापार थाने में 17 नामजद और 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
आजमगढ़: हाथरस कांड पर प्रदर्शन का मामला, 17 नामजद सहित 200 अज्ञात पर FIR - bhim army protest
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने में 17 नामजद और 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दरअसल, हाथरस की घटना को लेकर भीम आर्मी ने रौनापार बाजार में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
बता दें कि भीम आर्मी ने पुलिस की जमकर भर्त्सना की थी और पुलिस को तानाशाह करार दिया था. हाथरस की घटना को लेकर भीम आर्मी ने रौनापार बाजार में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि सरकार दलितों और महिलाओं का जानबूझकर उत्पीड़न कर रही है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर रौनापार थाने की पुलिस ने 17 नामजद और 200 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
बताते चलें कि हाथरस जिले में युवती के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में आजमगढ़ जनपद में भी प्रदर्शन हुआ, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था.