आजमगढ़ः जिले की शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी जाली नोट का कारोबार करते थे. इनके पास से 3.15 लाख रुपये भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार चेकिंग अभियान चला रही पुलिस को बुधवार की रात बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और स्वाट टीम ने लखराव पुल के दक्षिण पुराने मंदिर के बरामदे से दो महिला सहित 6 लोगों को 3,15,000 फर्जी कूटरचित करेंसी नोट का परिचालन करने एवं उसे ग्राहकों तक पहुचाने के दौरान गिरफ्तार किया. इस दौरान दो मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी अभियान के तहत बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व अलग-अलग टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उप निरीक्षक मधूसूदन चौरसिया, चौकी प्रभारी सिविल लाइन हमराह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ लखराव पुल के दक्षिण पुराने मंदिर के पास पहुंचे. उन्हें वहां कुछ हरकत दिखी तो उन्होंने वहां मौजूद दो महिला सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे.