आजमगढ़: जिले में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए आजमगढ़ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके चलते बुधवार को पुलिस ने पांच फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों पर गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है.
आजमगढ़ पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें:- छापेमारी के दौरान गोदाम से 50 क्विंटल पॉलीथीन बरामद
जानें क्या है पूरा मामला
- सिधारी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच आरोपियों को पाबंद किया गया था.
- आरोपियों पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज किया था.
- जब मामले की विवेचना पुलिस ने की तो पता चला कि आरोपी एक संगठित गिरोह चलाते हैं.
- ये गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराध करते हैं.
- आरोपियों को सिधारी थानाध्यक्ष ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.
न्यायालय द्वारा पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटा के अंदर इन पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह चलाते हैं. इन गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.
- त्रिवेणी सिंह, एसपी