आजमगढ़ : यासिर अख्तर नाम के युवक ने जुमे की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे को घरों और गाड़ियों पर लगाने की अपील सोशल मीडिया पर की. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही यासिर अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : यासिर अख्तर नाम के युवक ने जुमे की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे को घरों और गाड़ियों पर लगाने की अपील सोशल मीडिया पर की. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही यासिर अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस मुताबिक यासिर अख्तर उत्तरी चूड़िहार थाना सरायमीर का रहने वाला है. उसने फिलिस्तीन का झंडा फहराने की अपील अपने फेसबुक पेज पर की थी. उसने लिखा था कि शुक्रवार को घर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा फहराएं. उसके इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट और शेयर भी किए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने यासिर के खिलाफ सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी यासिर को गिरफ्तार कर लिया.
यासिर पोर्टल चलाता है और वह दूसरे देश का झंडा लोगों से अपनी गाड़ी और घरों पर लगाने की अपील कर रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुधीर सिंह, एसपी
इसे भी पढ़ें -पहले तो एसपी ने किया इंकार, फिर खुद ही बरामद किया जहरीली शराब का जखीरा