आज़मगढ़ :जिले में हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है. वारदात ने सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस को भी झकझोर कर रख दिया. सगे भाई ने पहले बहन को बेहोश कर उसके साथ दुराचार किया फिर सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
सगी बहन के साथ बलात्कार के बाद हत्या, भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आजमगढ़ क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक एक सगे भाई ने पहले अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को झूठी शान के लिए बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. भाई शव को बेड में छिपाकर फरार हो गया था. पिता ने थाने में तहरीर दी कि शाम चार बजे वह सब्जी लेने गोसाईं की बाजार गया था. घर पर उसका लड़का व दो लड़कियां थीं. बेटा बड़ी बेटी के चरित्र पर संदेह करता था. उसने घर में मौजूद छोटी बेटी को ठंडा लेने के लिए बाजार भेजने के बाद बड़ी बेटी की हत्या करके शव को दीवान बेड में छिपा दिया.
बहन के साथ रेप कर की हत्या
पिता के आरोप पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को नामजद आरोपी को पुलिस ने गोसाईं की बाजार नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. थानाध्यक्ष गंभीरपुर ज्ञानु प्रिया के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपित ने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली. बहन के विरोध करने पर खलबट्टा से उसके सिर पर मार दिया. उसके अचेत पड़ने पर शारीरिक संबंध बनाया. होश आने पर बहन ने घरवालों को पूरा मामला बताने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: छोटे भाई ने फावड़े से की बड़े भाई की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण