आजमगढ़: जनपद की पुलिस और स्वाट टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया गया है, जो मोबाइल टावरों से बैटरी को चुराकर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर 15 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद किया है.
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने सोमवार को बताया कि पिछले कई दिनों से मोबाइल कंपनियों के टावर से बैटरी चोरी करने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही थी. इसको देखते हुए पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया था. इसी दौरान पुलिस को जानाकारी मिली कि चोरी करने वाले चोर एक बोलेरों व एक पिकअप से सठियांव के तरफ से जहानागंज की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम व जहानगंज पुलिस की टीमों ने बजहा मोड के पास से मुठभेड़ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्वाट टीम और पुलिस की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.