उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान - आजमगढ़ में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान

कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अनलॉक-1 शुरू होने के बाद आज लगतार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. कोरोना संकट काल में महंगाई की इस दोहरी मार से लोग काफी परेशान हैं.

पेट्रोल डलाने आए ग्राहक.
पेट्रोल डलाने आए ग्राहक.

By

Published : Jun 23, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 1:36 PM IST

आजमगढ़: कोरोना संकट से जूझ रहे पूरे देश को लगातार केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर झटके दे रही है. इसका असर आम जनजीवन पर बुरी तरह से बढ़ता दिख रहा है. लगातार बढ़ गए डीजल-पेट्रोल की कीमतों से ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ आवश्यक सेवाएं भी महंगी हो रही है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यम वर्ग की जनता पर पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग परेशान
आजमगढ़ जनपद में एक पेट्रोल पंप पर आए ग्राहक मोहम्मद अफजल का कहना है कि जिस तरह से पूरा देश करोना महामारी से परेशान हैं. ऐसे में सरकार जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, इससे निश्चित रूप से आम जन जीवन बुरी तरीके से प्रभावित होगा. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राशन, रसोई व ट्रांसपोर्ट महंगा होगा. फल सब्जी के दामों में भी काफी वृद्धि होगी. मोहम्मद अफजल का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती की कीमतें बढ़ रही हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. जिससे आम जनता को राहत मिल सके. लॉकडाउन के बाद 16वें दिन से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इन 16 दिनों में जहां पेट्रोल की कीमत में 6.84 पैसे की वृद्धि हुई है. वहीं डीजल की कीमत में 7.70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. निश्चित रूप से जनता पर यहां अतिरिक्त भार है और डीजल पेट्रोल की इस बढ़ोतरी का असर बाजार पर भी पड़ेगा. बढ़ी कीमतों के बाद आजमगढ़ जिले में पेट्रोल की कीमत 80.97 पैसे जबकि डीजल की कीमत 72.80 पैसे हो गई हैं.
Last Updated : Jun 23, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details