आजमगढ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पार्टी के विधायक रमाकांत यादव (mla ramkant yadav) से जेल में मिलने आ रहे हैं. इससे पहले ही रमाकांत यादव के परिवार पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया. गुरुवार को पुलिस ने रमाकांत यादव की बहू आशा यादव के घर की कुर्की कर दी. कुल 13 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई. आशा यादव अवैध शराब के मामले में फरार चल रहीं हैं.
बता दें कि सपा विधायक इन दिनों आजमगढ़ जिला कारागार में बंद हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव रमाकांत से मिलने 23 अगस्त को आजमगढ़ आ रहे हैं. अखिलेश के आगमन की तैयारियां चल रहीं हैं. इसी बीच कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस ने रमाकांत यादव की बहू आशा यादव के घर की कुर्की कर दी. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब के मामले में आशा यादव समेत सात आरोपी बनाए गए थे. आशा को छोड़कर सभी आरोपी जेल में हैं. आशा फरार हैं.