उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ महोत्सव का समापन, बड़ी संख्या में फिल्म-साहित्य से जुड़े लोग रहे मौजूद - आजमगढ़ प्रशासन

यूपी के आजमगढ़ की विभिन्न तहसीलों में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव का शनिवार देर रात समापन हुआ. महोत्सव का उद्घाटन दिव्यांग बच्चों से कराया गया था. तहसील स्तर पर आयोजित महोत्सव में बड़ी संख्या में फिल्म, कला औैर साहित्य से जुड़े कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया.

etv bharat
आजमगढ़ महोत्सव का समापन.

By

Published : Dec 15, 2019, 12:59 PM IST

आजमगढ़:जनपद के फूलपुर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का समापन हो गया. जनपद की तहसीलों से शुरू हुए इस महोत्सव का शनिवार देर रात्रि समापन हुआ. इसके बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

आजमगढ़ महोत्सव का समापन.

महोत्सव का हुआ समापन

  • जनपद के फूलपुर में आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया.
  • महोत्सव का उद्घाटन किसी नेता या अधिकारी से न कराकर दिव्यांग बच्चों से कराया गया.
  • तहसील स्तर पर आयोजित महोत्सव में बड़ी संख्या में फिल्म, कला औैर साहित्य से जुड़े कलाकार शामिल हुए.

यह महोत्सव अन्य महोत्सव से अलग है. क्योंकि इसका उद्घाटन दिव्यांग बच्चों से कराया गया, जो समाज में हाशिए पर रहते हैं. दिव्यांग बच्चों से इस महोत्सव का उद्घाटन इसलिए कराया गया, जिससे वह अपने को अकेला न समझें.

-वागीश शुक्ला, फूलपुर उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details