आजमगढ़ःजनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शराब की चपेट में आए लोगों में से 45 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आईसीयू में भर्ती 6 लोगों में से 5 की स्थिति सामान्य हो गई है. वहीं, एक अभी भी आईसीयू में भर्ती है. अब तक कुल 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है.
आजमगढ़ शराब कांड को लेकर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि कल निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था. अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो तत्काल मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. सेल्समैन समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 टीमें गठित कर पुलिस दबिश दे रही है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनके नाम झब्बू सोनकर, रामकरण, रामप्रीत, संतोष और शमीम है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि इसमें कई मुकदमे लिखे गए हैं. 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ हो रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 302 व 60ए एक्साइज एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है.