आजमगढ़: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बना स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इसकी बिल्डिंग निर्माणाधीन होने के साथ-साथ जर्जर हो गई है. हालत ये है कि यह स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह अय्याशी का अड्डा बन गया है.
स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति खराब. जिले में स्थित सिकरौर सहबरी का स्वास्थ्य केंद्र की हालात बद से बदतर हो गई है. अस्पताल भवन की बिल्डिंग, खिड़की, दरवाजे सब जर्जर हो गए हैं. यह अस्पताल जनपद मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मार्टिनगंज ब्लॉक में स्थित है. इसे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधओं के लिए बनवाया गया था. यहां गरीबों को बेहतर इलाज तो नहीं मिला, लेकिन इसे अय्याशी का अड्डा जरूर बना लिया गया है. निर्माणाधीन होने के साथ ही बिल्डिंग टूटने लगी है. वहीं खिड़की दरवाजों को भी चोरों ने अपना निशाना बना लिया है.ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह का कहना है कि उनके ब्लॉक में 6 ऐसे अस्पताल बने थे, जिनमें से चार अस्पताल चल रहे हैं और 2 का निर्माण गलत ढंग से किया गया था. इसकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. यह पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इन अस्पतालों को बनने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दी है और इसे दोबारा बनवा कर जनता को समर्पित किया जाएगा.