उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष: आजमगढ़ ने टीकाकरण में हासिल किया यूपी में पहला स्थान - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण में यूपी में पहला स्थान मिला है. जनपद वासियों का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है.

etv bharat
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. मिश्रा.

By

Published : Jan 5, 2020, 4:09 AM IST

आजमगढ़ःमिशन इंद्रधनुष के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के 4 ब्लाकों को चयनित किया गया है. इसमें बिलरियागंज, मार्टिनगंज, मुबारक पुरवा और मिर्जापुर प्रमुख हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. मिश्रा का कहना है कि 6 जनवरी से 16 जनवरी तक दूसरे चरण में मिशन इंद्रधनुष के तहत 3034 बच्चों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही 638 गर्भवती महिलाएं भी चिन्हित की गई हैं.

मिशन इंद्रधनुष.

सीएमओ ने कहा कि नीति आयोग ने जो मानक तय किया है. उसके तहत स्वास्थ्य विभाग के 15 इंडिकेटर हैं और इस इंडिकेटर के मामले में पूरे प्रदेश में आजमगढ़ को सातवां स्थान और टीकाकरण के मामले में पहले चरण में चलाए गए. अभियान के अंतर्गत पहला स्थान मिला है. जो निश्चित रूप से जनपद वासियों के लिए गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details