आजमगढ़:जजी मैदान पर होने वाले तीन दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव को अंतिम रूप देने की कोशिश जारी है. इसके लिए मध्य प्रदेश के कलाकार जी जान से लगे हुए हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन जनपद से अपने डेढ़ दर्जन लोगों के साथ आए राजेंद्र चावड़ा पंडाल को ग्रामीण लुक देने में लगे हुए हैं.
राजेंद्र चावड़ा का कहना है कि जिलाधिकारी की यह परिकल्पना है कि इस महोत्सव को ग्रामीण लुक दिया जा सके. यहीं कारण है कि इस महोत्सव को ग्रामीण लुक दिया जा रहा है. राजेंद्र चावड़ा ने बताया कि जब से मोबाइल आया है तब से लोग अपने घरों में पराए हो गए हैं.