उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: लॉकडाउन में राहत, बिजली की रीडिंग नहीं लेने जाएंगे विद्युतकर्मी - उत्तर प्रदेश समाचार

लॉकडाउन के दौरान आजमगढ़ में बिजली की मीटर रीडिंग लेने नहीं जाएगा विद्युतकर्मी किसी के घर नहीं जाएंगे. विद्युतकर्मी सिर्फ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कारखानों की ही रीडिंग लेने जाएंगे.

azamgarh district magistrate held meeting
जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया

By

Published : Apr 18, 2020, 7:55 AM IST

आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह किसी के भी घर बिजली के मीटर की रीडिंग लेने नहीं जाएंगे. बिजली विभाग के कर्मचारी सिर्फ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल की ही रीडिंग लेने जाएंगे.

डीएम ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछले 3 महीनों में बिजली के बिल के आधार पर ही घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिल का आंकलन किया जाएगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बीमारी का संक्रमण और अधिक न बढ़े इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे जनपद में संक्रमण का खतरा खत्म हो सके.

बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में बिजली की निर्बाध गति से आपूर्ति होती रहे, जिससे किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही रिजर्व में ट्रांसफार्मर में भी रखे जाएं. यदि कहीं समस्या आती है तो तत्काल ऐसे ट्रांसफार्मरों को बदला भी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details