उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: ट्रांसफर होने के बाद भी बिजली विभाग के 81 कर्मचारी कुर्सियों पर काबिज - up news

यूपी के आजमगढ़ मंडल में बिजली विभाग के कर्मचारियों की तानाशाही सामने आई है. यहां बिजली विभाग के 81 कर्मचारी ट्रांसफर होने के बाद भी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, जो बिजली विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

आजमगढ़ मंडल में बिजली विभाग के कर्मचारियों की तानाशाही.

By

Published : Jul 27, 2019, 7:29 PM IST

आजमगढ़: मंडल के बिजली विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश रंजन सिंह ने मंडल में कार्यरत 81 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया है. स्थानांतरण के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी अपने स्थान पर डटे हुए हैं.

आजमगढ़ मंडल में बिजली विभाग के कर्मचारियों की तानाशाही.
क्या है पूरा मामला
  • कर्मचारियों की मिल रहीं शिकायतों के बाद बिजली विभाग ने लिया एक्शन.
  • 10 वर्षों से अधिक समय से जमे आजमगढ़ मंडल के 81 कर्मचारियों का 2 जुलाई को मुख्य अभियंता ने किया स्थानांतरण.
  • स्थानांतरण के बाद कर्मचारी अपनी कुर्सियों पर काबिज.

कई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ट्रांसफर न किए जाने का निवेदन किया. वहीं कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं, जिसके आधार पर उन्होंने अपना ट्रांसफर रोकने की गुहार लगाई है.
-राजेश रंजन सिंह, मुख्य अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details