आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर के नयापुर गांव व चक सिकटी में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां 3 किलोमीटर तक के दायरे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अलावा किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है. डीएम ने संक्रमित इलाके के आसपास के 15 गांवों के सर्वे के आदेश दिए हैं.
आजमगढ़ डीएम का आदेश, मुबारकपुर के बचे 15 गांवों का दो दिन में हो सर्वे - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला स्थित मुबारकपुर में कोविड-19 का संक्रमित मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम ने अधिकारियों को दो दिनों के अंदर 15 गांवों के सर्वे का आदेश दिया है.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना का संक्रमित मामला पाए जाने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा व प्रशासन के अलावा किसी को भी क्षेत्र में आने जाने की अनुमति नहीं है. संक्रमित इलाके का डोर टू डोर सर्वे भी करा लिया गया है.
डीएम ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से उक्त इलाके के 15 गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक सर्वे नहीं किया गया है. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए इन 15 गांवों को सर्वे के लिए चिन्हित कर लिया गया है. अगले दो दिन के भीतर इस पूरे गांव का सर्वे करा लिया जाएगा. साथ ही 15 गांव के 200 से अधिक लोगों के सैंपल केजीएमयू जांच के लिए भेजे जाएंगे.