उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ डीएम ने की बैठक, CAA को लेकर दूर की गलतफहमी

यूपी के आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. डीएम ने बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत कर गलतफहमियों को दूर किया.

etv bharat
मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ डीएम ने की बैठक

By

Published : Dec 23, 2019, 4:36 PM IST

आजमगढ़ः सोमवार को डीएम ने जिले के सभी मदरसों और मस्जिदों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. डीएम ने इस दौरान बातचीत करते हुए लोगों को समझाया कि CAA से किसी भी अल्पसंख्यक को कोई खतरा नहीं है. साथ ही लोगों से अपील की, कि वे लोग गलतफहमियों को दूर कर समाज में हो रही हिंसा रोकने में सहयोग करें.

मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ डीएम ने की बैठक.


बताते चलें कि प्रदेश के कई जनपदों में CAA और NRC को लेकर विरोध और उपद्रव चल रहा है. जिसके बाद से ही जिले में इंटरनेट की सेवाएं पांच दिन से बंद हैं. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच जाकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः-आजमगढ़: CAA का विरोध करने वालों पर प्रशासन सख्त, शांति व्यवस्था कायम


डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर जो विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, इसमें बहुत सारी गलतफहमियां हैं. डीएम का कहना है कि समुदाय विशेष में व्याप्त गलतफहमी को दूर करने के लिए जिले के सभी मदरसों और मस्जिदों के इमामों को बुलाकर एक संवाद स्थापित किया जा रहा है, जिससे इनके मन में व्याप्त आशंकाओं को दूर किया जा सके.

मुस्लिम समुदाय के बीच नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बहुत सारी आशंकाए हैं. इसके साथ ही एक्ट को बिना पढ़े हुए भी बहुत गलतफहमियां हैं. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिया गया ज्ञापन भी लिया गया.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details