उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: स्वयंसेवियों को डीएम की हिदायत, कोरोना वॉरियर्स का न करें सम्मान - आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी के आजमगढ़ जिले में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने पर रोक लगाई है.

azamgarh news
आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : May 2, 2020, 11:52 AM IST

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के स्वयंसेवियों व अन्य लोगों को सख्ती के साथ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान न करने की हिदायत दी है. इस तरह के आयोजनों से जिले में सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है. साथ ही डीएम ने कहा है कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा अनुपालन

दरअसल, कल जिले में रानी की सराय इलाके में बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया था. इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया. इस तरह की लापरवाही की खबर सामने आाते ही जिला प्रशासन ने संबंधित इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जनपद वासियों से लगातार अपील की जा रही है कि वह इस तरह के कार्यक्रमों में शरीक न हों.

जिले में अब तक 4 एक्टिव केस

डीएम ने बताया कि जिले में अभी तक 1085 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 998 की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में 990 लोग निगेटिव व 8 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 8 संक्रमित लोगों में 4 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 4 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. डीएम ने बताया कि मुबारकपुर के स्पेशल अटेंशन जोन पर भी निगरानी की जा रही है, ताकि आसपास के इलाके में संक्रमण का खतरा न बढ़ सके.

दुकानदार पर मुकदमा दर्ज

इसके अलावा आजमगढ़ में फूलपुर तहसील स्थित एक दुकान को निलंबित करते हुए दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. उक्त दुकानदार पर 30 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल चावल की अनियमितता करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details