आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के स्वयंसेवियों व अन्य लोगों को सख्ती के साथ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान न करने की हिदायत दी है. इस तरह के आयोजनों से जिले में सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है. साथ ही डीएम ने कहा है कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा अनुपालन
दरअसल, कल जिले में रानी की सराय इलाके में बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया था. इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया. इस तरह की लापरवाही की खबर सामने आाते ही जिला प्रशासन ने संबंधित इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जनपद वासियों से लगातार अपील की जा रही है कि वह इस तरह के कार्यक्रमों में शरीक न हों.
जिले में अब तक 4 एक्टिव केस