उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आने वाले लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दें ग्रामीण: DM आजमगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जिले में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए.

development department.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Apr 30, 2020, 6:41 PM IST

आजमगढ़ः जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए.

एनआरएलएम कौशल विकास मिशन स्वरोजगार योजना
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, विदेश या अन्य जनपद से आने वाले लोगों की सूची बनाना सुनिश्चित करें. साथ ही उनको क्वारंटाइन कराएं. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि यदि बाहर से आए दिहाड़ी मजदूर मनरेगा के अंतर्गत कार्य करना चाहते हैं तो उनका जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराएं. साथ ही उनको एनआरएलएम कौशल विकास मिशन स्वरोजगार योजना में भी कार्य करने के लिए प्रेरित करें.

ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश
ग्राम विकास अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि, गांव में जाकर सभी गांव वासियों को इस बारे में सूचना दें कि यदि कोई भी व्यक्ति गांव में बिना सूचना के बाहर से आता है तो इसकी सूचना उप जिला अधिकारी को उपलब्ध कराएं.

जिनके पास बच्चों के दूध का पैसा नहीं उनका नाम नोट हो
ग्राम पंचायतों में 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों के परिवारों को चिन्हित करें, जिनके पास बच्चों को दूध पिलाने के लिए पैसा नहीं है, उनको चिन्हित कर इनकी सूची उपलब्ध कराएं. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में छूटे हुए प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय आदि को बनाने हेतु लाभार्थियों से संपर्क कर बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जिले में कोरोना के मामले
जनपद में अभी तक 1033 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 920 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में 912 लोगों की निगेटिव, जबकि 8 लोग पॉजिटिव हैं. इसके साथ ही 113 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. 8 पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार पॉजिटिव मरीजों का चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details