उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: डीएम ने लोगों से की अपील, दिहाड़ी मजदूर जैसे जरूरतमंदों की सहायता करें सक्षम लोग - आजमगढ़ कोरोना अपडेट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है, जिससे दिहाड़ी मजदूर, बुनकर और ठेला चलाकर अपना पेट पालने वाले लोगों को समस्या हो रही है. एक तरफ सरकार ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर एक हजार रुपए देने की घोषणा की है. वहीं आजमगढ़ डीएम ने सक्षम लोगों से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है.

etv bharat
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Mar 25, 2020, 8:05 PM IST

आजमगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इसके बाद दिहाड़ी मजदूरों, बुनकरों और ठेला चलाने वाले लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही है. साथ ही आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सक्षम लोगों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है.

जानकारी देते डीएम.

मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इससे ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वाले और बुनकर समाज के लोग के लिए सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है. डीएम ने जिले के संपन्न लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के संपन्न लोगों को अपने सामाजिक दायित्व सरोकार से जुड़ना चाहिए और ऐसे लोगों की मदद में खुलकर सामने भी आना चाहिए.

इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 हुई

डीएम ने कहा कि जो व्यक्ति इस सामाजिक सरोकार में अपना सहयोग देना चाहता है, वह हमारे एडीएम फाइनेंस से मिलकर अपना प्लान बताएं. प्रशासन के लोग जाकर उसके घर से सामान लेकर ऐसे जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जरूरतमंदों के लिए कुछ करना चाहता है, वह अवगत कराएं और उसे जाकर बांटने की जरूरत नहीं है. प्रशासन के लोग अनुशासित रूप से सारी चीजों का वितरण इन लोगों के बीच करेंगे. इसके अलावा सारी वस्तुओं की, जो दान में मिलेगी उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details