आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के शेखपुर दाउद गांव में गुरुवार की देर रात एक मनबढ़ युवक ने बुजुर्ग पर ईंट-पत्थर से अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी युवक और उसके पिता को देर रात गिरफ्तार कर लिया. वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ाःबुजुर्ग छट्टू राम 70 निजामाबाद थाना के शेखपुर दाउद का निवासी था. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11 बजे उसके ही पट्टीदार दिनेश पुत्र बाबू राम ने ईंट-पत्थर से उस पर हमला बोल दिया. हमले में छट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
आजमगढ़ में बुजुर्ग की हत्या के बाद विलाप करते परिजन पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को किया गिरफ्तारःघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. वहीं इस पूरे मामले में फरिहां चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बुजुर्ग की पांच बेटियां हैं.
वारदात से पहले युवक का गांव में हुआ था विवादःग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक का गांव में किसी से विवाद हुआ था, वहां से लौटने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही फरवरी 2023 में आरोपी युवक दिनेश ने छट्टू राम के घर में चोरी की भी घटना को अंजाम दिया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवार में रंजिश चल रही थी. माना जा रहा है कि इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः औरैया में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला, जमीन के बंटवारे से नाखुश था बड़ा बेटा