आजमगढ़:मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में वर्ष 2015 में हुई लिपिकों की नियुक्ति की जांच का खुलासा किया. नियुक्तियों के अनुमोदन के आरोपी तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित करने व उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है.
मंडलायुक्त ने दी जानकारी
मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2015 में जिले में अनेक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में लिपिक के पद पर नियमों के विरुद्ध नियुक्ति हुई थी. उस समय इसका अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने किया था. मंडलायुक्त ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंडल स्तर पर जांच समिति का गठन किया गया. समिति में एडी बेसिक राजेश कुमार आर्य, उपनिदेशक राष्ट्रीय बचत डॉ. विजय नाथ मिश्र को सदस्य नामित करते हुए मामले की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.