आजमगढ़: सीएम योगी के जनपद दौरे को लेकर रविवार को दिनभर जिला प्रशासन परेशान रहा. हालांकि जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे से पूरी तरह से इनकार किया, लेकिन पुलिस लाइन में जिस तरह से तैयारियां की जा रही थीं, वह कुछ और ही बयां कर रही थीं.
मुख्यमंत्री नहीं आए आजमगढ़
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने आज प्रदेश के बस्ती जनपद के साथ-साथ गोरखपुर जनपद का भी दौरा किया. अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए. देर शाम तक भले ही सीएम योगी जनपद नहीं आए, लेकिन जिस तरह से पुलिस लाइन में तैयारियां चल रही थीं, उससे संभावित दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे.
आजमगढ़: सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर परेशान रहा जिला प्रशासन - chief minister yogi adityanath
आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर रविवार को दिनभर जिला प्रशासन परेशान रहा. मुख्यमंत्री जनपद में नहीं आए पर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर जमकर तैयारियां की जा रही थीं.
![आजमगढ़: सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर परेशान रहा जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हालाकान रहा जिला प्रशासन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7518277-64-7518277-1591538293746.jpg)
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हालाकान रहा जिला प्रशासन.
पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर चला रहा था काम
जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने मुख्यमंत्री के दौरे से इनकार कर दिया, लेकिन जिस तरह से पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर तैयारियां की जा रही थीं और चूने का छिड़काव किया जा रहा था, निश्चित रूप से जनपद में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की अटकलें लगती रहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती का दौरा भी रातों-रात बना. ऐसे में जनपद में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन असमंजस की स्थिति में बना रहा.