आजमगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का एलान किया. इसके लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. कोरोना के स्तर को रोकने के लिए प्रशासन ने गंभीर फैसले लिए हैं. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है.
आजमगढ़: कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, 22 ब्लॉकों में बनाए क्वॉरेंटाइन वार्ड - भारत में कोरोनोवायरस
देशभर में लॉकडाउन के चलते आजमगढ़ जिला प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. कोरोना के स्तर को रोकने के लिए प्रशासन ने गंभीर फैसले लिए हैं. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. उनसे अपील की गई है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
अपील की गई है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनपद के 22 ब्लॉकों में क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए हैं. मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद में जितने भी लोग दिल्ली, गाजियाबाद नोएडा और मुंबई से आ रहे हैं.
इन सभी लोगों की जांच के लिए क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए गए हैं, जहां इन लोगों को रखा जाएगा. इनके खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे इन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ न उठानी पड़े. दरअसल, जनपद में 2491 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो बाहर से आए हैं. इनमें से अभी सिर्फ 14 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.