उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर फैसला: आजमगढ़ प्रशासन सतर्क, DM ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - azamgarh administration alert before verdict on ayodhya dispute

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले ऐतिहासिक फैसले को लेकर आजमगढ़ जिले में किसी भी तरह की तनाव की स्थिति न हो, इसके लिए बुधवार को डीएम ने बैठक की.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : Nov 6, 2019, 6:31 PM IST

आजमगढ़:अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहा है. ताकि फैसला आने के बाद जिले में किसी भी तरह की सामाजिक स्थिति न बिगड़ सके.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क.

डीएम ने की बैठक
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न धर्मों से जुड़े संगठन, राजनीतिक व्यक्तियों और संगठनों के साथ अलग-अलग बैठक कर हम लोगों ने यह फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसे स्वीकार किया जाएगा. जिले में किसी भी तरह का सामाजिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

डीएम ने सभी धर्मगुरुओं को नसीहत देते हुए कहा कि अयोध्या के फैसले को लेकर अनावश्यक तनाव न बढ़े, इसके लिए आप लोगों के भी सहयोग की आवश्यकता है. इस तरह की बैठक ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर और गांव स्तर पर हो चुकी है. साथ ही 162 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां प्रशासन की बैठकें लगातार चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: देश विरोधी नारे लगने की अफवाह में की थी FIR दर्ज, दारोगा लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details