आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के अटहर पौहारी की सरैया क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठा मालिक ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले 8 मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया. इन मजदूरों को मजदूरी,रहने और खाने को नहीं दिया जा रहा था. साथ ही मजदूरों के घर जाने की बात पर भट्ठा मालिक धमकी देकर काम कराता था. सूचना पर प्रशासन व पुलिस ने सभी मजदूरों को मुक्त करा कर जांच पड़ताल कर रही है.
पीड़ित मजदूर बुद्धारु केवट ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाला है. 4 माह पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के पौहारी की सरैया में स्थित सुनिल जायसवाल और जितेन्द्र जायसवाल के भट्ठे पर उसे और उसके साथ 7 मजदूरों को लेकर ईंट की पथाई के लिए अच्छी मजदूरी का लालच देकर ठेकेदार द्वारा लाया था. लेकिन यहां पिछले 4 माह से काम करवाने के बाद मजदूरी नहीं दी जा रही थी. इसके साथ ही खाने के नाम मामूली खर्च दिया जा रहा था. घर जाने की बात कहने पर भट्ठा मालिक और ठेकेदार सभी को धमकी देकर घर भी नहीं जाने दे रहे थे. जिससे वह परेशान हो गए. पीड़ित मजदूर ने बताया कि सोमवार को जानाकारी के बाद एसडीएम बुढनपुर व अतरौलिया थाने की पुलिस ने भट्ठा पहुंचकर सभी मुक्त करा दिया.